बिलासपुर। जिले में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र (Masturi Police Station Area) की है।
मल्हार के कुटेला निवासी अजय जांगड़े (29 साल) अपने दो साथी उबारन मनहरे और कन्हैया घृतलहरे के साथ शनिवार की शाम अपनी बाइक क्रमांक CG 22 R 7998 में सवार होकर निकला था। तीनों युवक किसी काम से मल्हार जा रहे थे। घटना देर शाम की है, उनकी बाइक अभी डगनिया मोड़ शांति नगर के पास पहुंची थी। इस दौरान बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। अजय बाइक की रफ्तार को मोड़ पर नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे बाइक सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से जा टकराई।