आपातकालीन चिकित्सा की पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश
सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी शुभकामनाएँ
मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद में बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय राहुल साहू को निकालने के लिए 48 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू चल रहा है। रोबोट की मदद से बच्चे को बाहर निकालने में सफलता नहीं मिलने पर रविवार की देर रात सुरंग बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। कुछ ही घंटे में बच्चे तक पहुंचने की बात कही जा रही है।
Read more :राहुल के करीब पहुंची रेस्क्यू टीम, जल्द निकाला जायेगा बाहर
बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में गिरे 11 साल के बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि बोरवेल में गिरा राहुल अब खुद बाल्टी से पानी भरने में मदद कर रहा है. दरअसल, बोरवेल की दीवारों से थोड़ा-थोड़ा पानी रिस रहा और बच्चा ऊपर से भेजे गए बर्तन में पानी को भरने में मदद कर रहा है।
रेस्क्यू में अगले 3 से 4 घंटे महत्वपूर्ण ( important)
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, राहुल ( rahul)के रेस्क्यू( rescue) में अगले 3 से 4 घंटे महत्वपूर्ण हैं। कलेक्टर के निगरानी में राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिये निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बचाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी शुभकामनाएँ ईश्वर से की राहुल की सकुशल आने की प्रार्थना कलेक्टर जांजगीर-चांपा को दिए निर्देश आपातकालीन चिकित्सा की पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश कलेक्टर बिलासपुर को भी दिए निर्देश बिलासपुर में सिम्स, अपोलो हॉस्पिटल में रखी जाए तैयारी। मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं ऑपरेशन की मॉनिटरिंग