बहेरिया थाना क्षेत्र के मझगवां गांव से चचेरी बहन की मौत के बाद उसके बड़े पिता के बेटे ने भी चिता में लेट कर जान दे दी।
Read more : CRIME NEWS : लाखों की गांजा तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम मझगवां गांव निवासी ज्योति उर्फ प्रीति दांगी लापता हो गई थी। उसके परिवार के लोग उसे खोजते रहे। शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह ज्योति का शव गांव के ही कुएं से मिला। ज्योति की शव कुएं में मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को निकालने के बाद पंचनामा कार्रवाई व जिला अस्पताल में पीएम कराया। इसके बाद शव स्वजनों को सौंप दिया।
गंभीर रूप से झुलस गया था
दरअसल मृतका के बड़े पिता का पुत्र धार जिला में रहता था, जो शनिवार शाम मगझवां गांव पहुंचा, जहां उसने पहले अपनी चचेरी बहन की चिता को प्रणाम किया फिर उसी में लेट गया। जब तक स्वजनों को इसी जानकारी मिली, वह गंभीर रूप से झुलस गया था। अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
अंतिम संस्कार उसकी चचेरी भाई की चिता के बाजू में किया गया
जिला अस्पताल में पीएम के बाद करण का शव स्वजनों को सौंपा गया। बाद में करण का अंतिम संस्कार उसकी चचेरी भाई की चिता के बाजू में किया गया। बहेरिया थाना प्रभारी इस संबंध में बहेरिया थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि दोनों ही मामले में मर्ग कायम किया है।