मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस बार मानसून पिछले अनुमानों से थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। अभी वह कर्नाटक, तमिलनाडु के ऊपर है। इसके धीरे-धीरे उत्तर की बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमानों को फिर से रीसेट किया है। मौसम विज्ञानी आर के बैज ने बताया, अब 13 जून तक मानसून के जगदलपुर पहुंचने की संभावना जताई गई है। वही 15-16 जून तक यह रायपुर पहुंच जाएगा। उसके बाद यह और उत्तर की ओर आगे बढ़ेगा।