लखनपुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जूनाडीह में निवासरत जाने माने भू -माफिया रामप्रताप साहू पिता रामचरण साहू उम्र 45 साल को न्यायलयीन आदेश के अवहेलना करने के दोषी पाये जाने पर पुलिस ने धारा 502 294 323 के तहत गिरफ्तार कर14 जून को जेल भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि आरोपी द्वारा फर्जी तरीके से जमीनों की खरीद बिक्री करने का धंधा कई वर्षों से किया जाता रहा है। कम जमीन की रजिस्ट्री करा अधिक जमीन पर कब्जा किया जाना इसके पेशे में शामिल हैं यदि आरोपी रामप्रताप साहू तथा उसके पिता रामचरण साहू के कुल जमीनों की सुक्ष्म और निष्पक्ष जांच की जाये तो सभी जमीन फर्जी तरीके से खरीदे हुये पाये जायेंगे। इतना ही नहीं आरोपी इतना बड़ा माफिया है कि खूद के बेचें जमीन पर अधिक पैसा पाने के लालच में तहसील न्यायालय से खरीदार के प्रति स्टे( कब्जा रोक) लगा कर परेशान किया जाता है। कमजोर वर्ग के लोगों के जमीनों को सस्ते में खरीदना ऊंचे किमत में बेचना आरोपी के आदत में शुमार है।
जमीन को ख ग्राम जूनाडीह में कई जगहों पर पट्टे की जमीन पर फर्जी इसटे लगवा कर दूसरे की जमीन को काबिज करना चाहता था तथा ग्राम बंधा में संबोधी तालाब के पास अवैध निर्माण आहात निर्माण करवा रहा था जोकि ग्रामीणों के द्वारा अवैध अहाता निर्माण को गिरा कर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया था तथा और भी ग्रामीण उस क्षेत्रों में जहां-जहां इसका जमीन है वहां वहां जबरजस्ती विवाद बना कर रखा हुआ है और फर्जी स्टे लगवा कर दूसरे की पट्टे की जमीन को अपने में काबीज कराना चाहता है तथा न्यायालय से कई कई बार रामप्रताप को नोटिस भेजा गया था आरोपी को न्यायालय से कई बार नोटिस दिया जाता था लेकिन आरोपी खुद गलत होने के वजह से वह नोटिस नहीं लेता था लेकिन नोटिस नहीं लेने की वजह से 14 जून दिन मंगलवार को रामप्रताप साहू को घर से पकड़ कर थाने में लाया गया जहां प्रशिक्षु रॉबिंसन गुड़िया के द्वारा 502 294 323 के तहत धारा लगाकर जेल भेज दिया गया है