रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 वर्ष होने पर एन आई टी में आज नया भारत उत्सव का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित डिजिटल प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और नृत्य व देशभक्ति गायन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी ने कहा कि आठ साल में भारत में कल्पना से ज़्यादा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हर रोज़ अख़बार में भ्रष्टाचार की ख़बरें आती थी, लेकिन पिछले आठ सालों में मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। उन्होंने कहा कि 2016 में जब स्टार्टअप योजना प्रारंभ हुई तब देश में केवल 300 स्टार्टअप हुआ करता था लेकिन आज देश में 70 हज़ार स्टार्टअप हैं।
एक समय था जब कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि ग़रीब सब्ज़ी-भाजी बेचने वाले और ठेले वालों के ख़ुद के बैंक अकाउंट होंगे लेकिन आज देखिए वे लोग डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष पीएससी के पूर्व चेयरमैन आर.एस. विश्वकर्मा ने नई पीढ़ी से कहा कि नया भारत को समझना हो तो पहले 10-15 साल पहले कैसा था भारत इसे समझना होगा। उन्होंने अपने गाँव की सड़क का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे पहले कोई काम कई सालों में पूरा होता था और आज समयसीमा में होता है । इससे न केवल भ्रष्टाचार कम हुआ है बल्कि जनता का पैसा भी बच रहा है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि एनआई टी के कुलसचिव डॉ आरिफ़ खान ने एनआईटी की गतिविधियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि नया भारत उत्सव एनआईटी, आईआईआईटी, आईआईटी, एम्स. आईआईएम, सिपेट समेत प्रदेश के सभी केंद्रीय शैक्षिक संस्थाओं में मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम प्रमुख संजय जोशी और अंशुमान तिवारी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया।