राजधानी के उरकुरा क्षेत्र में स्थित एक प्लांट( plant) में प्लास्टो कंपनी की लीगल टीम ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के नकली उत्पाद बरामद किए हैं। टीम ने करीब 35 लाख रुपये का माल सील किया है। दिल्ली की प्लास्टो कंपनी की विजलेंस टीम को सूचना मिली थी कि रायपुर( raipur) के एक प्लांट में नकली उत्पाद का उत्पादन किया जा रहा है।
Read more : RAIPUR NEWS : कल बंद रहेंगी मांस मटन की सभी दुकाने, निर्देश के उलंघन पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि कंपनी की विजलेंस टीम( team) के सदस्य लगातार निगरानी करते हैं। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही कोर्ट के आदेश पर टीम कार्रवाई करती है। तेजस इंटरप्राइजेस में पानी की टंकी और पाइप बनाई जा रही थी, जिसपर प्लास्टो का स्टीकर लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था। माल की सप्लाई ग्रामीण क्षेत्र के डीलर ( dealer)और दूसरे जिलों में हो रही थी।