रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu)बरसते पानी में बालोद (Balod)जिले के गुंडरदेही (gundaradehee)विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम पेंड्री (pendry)व ग्राम माहुद (Mahud)पहुंचे। जहां उन्होंने नवीन महाविद्यालय सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण(Bhoomi Pujan and Inauguration) किया। मंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद (Kunwar Singh Nishad)सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता(Congress worker) व ग्रामीण मौजूद रहे। गृह मंत्री साहू ने बालोद पुलिस अधीक्षक (Police Officer) द्वारा नशे के खिलाफ आजादी पखवाड़ा अभियान शुरुआत करने पर पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, हमारी पुलिस जिले की परिस्थिति के अनुसार अलग-अलग अभियान चलाती है। जिस तरह बस्तर में घर वापसी उनकी भाषा मे लोन वराटू अभियान चला रही। उसी तरह बालोद पुलिस(Balod Police) नशे के खिलाफ अभियान छेड़ी है। नशे से एक व्यक्ति नही पूरा परिवार (family)बर्बाद होता है और समाज में भी बुरा असर पड़ता है। मैं लोगों से अपील करता हूं जितना ज्यादा हो सहयोग प्रदान करें।
also read: Bemetara News : बेमेतरा मनरेगा कर्मियों ने जिला कार्यालय में ली ज्वाइनिंग