रायपुर। एनटीपीसी सीपत में 28 दिनों तक चले बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम( girl empowerment program)का समापन हो गया, एनटीपीसी के महाप्रबंधक घनश्याम प्रजापति (Ghanshyam Prajapati)मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य, नाटिका (dance, drama)ने लोगों का मन मोह लिया।
also read: छिन्दवाड़ा सड़क दुर्घटना पर राज्यपाल ने गहरा दुख व्यक्त किया
एनटीपीसी सीपत में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम का समापन हो गया, इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई। सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान 113 बालिकाओं को विभिन्न कला कौशल तथा हिंदी अंग्रेजी गणित कंप्यूटर विज्ञान का भी प्रशिक्षण लिया, ताकि बालिकाएं जीवन में सभी क्षेत्रों में सफल हो सके। मुख्य अतिथि एनटीपीसी के महाप्रबंधक घनश्याम प्रजापति ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की, एनटीपीसी का सीपत यूनिट ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में देश में अलग कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। 28 दिनों तक चले इस सशक्तिकरण कार्यक्रम बेहद सफल रहा। सभागार में बालिकाओं ने रंगारंग सामूहिक गान, नृत्य तथा अभिनय से जमकर समा बांधा।