सुकमा। जिले में पदस्थ ASI की सड़क हादसे में मौत (ASI dies in road accident) गई है। इनकी बेटी और एक अन्य आरक्षक भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये सभी बुधवार की रात बोलेरो वाहन से राजधानी रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान केशकाल (hairstyle) में वाहन अनियंत्रित हो गई। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा के चिंतागुफा थाना (Chintagufa Police Station) में पदस्थ ASI ओम प्रकाश नरेटी अपने निजी काम से सुकमा से रायपुर के लिए बुधवार की रात निकले थे। इस बीच केशकाल के सिंगनपुर गांव (singanpur village) के पास नेशनल हाईवे 30 में रात करीब 1:30 बजे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि, चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है।
हादसे में ASI की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी और आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। आरक्षक के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। रात में इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया।