दुर्ग। जिले के भिलाई शहर से आत्महत्या (suicide) का मामला सामने आ रहा है, यहाँ अधिक शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी के मायके चले जाने से निराश पति ने अपनी जान दे दी है । मृतक खुर्सीपार का रहने वाला बताया जा रहा है जो कि टिस्कोन कंपनी में सुपरवाइजर (supervisor) का काम करता था।
बताया जा रहा है कि आज सुबह पिता ने खिड़की से देखा तो अपने पुत्र को फांसी पर लटका हुआ पाया और खुर्सीपार पुलिस (Khursipar Police) को सूचित किया। खुर्सीपार पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर जांच के पश्चात मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि मृतक नितेश कुमार जैना पिता विद्या चरण जैना 33 वर्ष लक्ष्मी नारायण नगर खुर्सीपार में रहता था।
मृतक विगत 2 दिनों से जमकर शराब पी रहा था कल रात को भी शराब के नशे में धुत होकर लौटने पर पत्नी के द्वारा इस कृत्य पर विरोध किया गया, जिसके कारण दोनों के मध्य विवाद होने लगा, विवाद बढ़ने पर पत्नी अपने दोनों बच्चियों के साथ अपने मायके चली गई। इधर विवाद के पश्चात पत्नी के चले जाने से निराश हुए पति के द्वारा अपने कमरे में साड़ी की सहायता से फंदा बनाकर सीलिंग फैन से लटककर फांसी लगा ली। सुबह 7 बजे पिता विद्याचरण जेना ने खिड़की से झांक कर देखा तो नितेश फांसी पर झूलता हुआ नजर आया। तत्काल पिता के द्वारा खुर्सीपार पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक भिलाई स्थित टिस्कॉन कंपनी (Bhilai Tiscon Company) में सुपरवाइजर का कार्य करता था। वर्ष 2019 में उसका विवाह हुआ था। अत्यधिक शराब का सेवन करने के कारण पत्नी के द्वारा छोड़कर मायके चले जाने की धमकी दी गई थी। इस पर से उसके द्वारा शराब का सेवन करना बंद कर दिया गया था। परंतु विगत 2 दिनों से फिर से शराब पी रहा था। कल रात को भी इसी कारण से दोनों के मध्य विवाद हुआ था और पत्नी दो बच्चों में एक 2 साल एवं एक 7 माह को अपने साथ लेकर मायके चली गई थी। पत्नी के चले जाने पर नितेश द्वारा घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।