जगदलपुर / असफल रहा बस्तर का रेल आंदोलन बस्तर में रेल लाईन विस्तार और अन्य 8 मांगों को लेकर जिस तरह से कल अनिश्चित कालीन हड़ताल का आगाज किया गया था शाम होते होते रेल्वे प्रशासन के जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया । दो माह से अधिक समय तक तैयारियों में लगे आंदोलन कारी रेल्वे स्टेशन तक ही नहीं पहुँच पाए । उन्हें 200 मीटर दूर पर ही पुलिस ने रोक लिया ।
यह बस्तर का पहला ऐसा रेल आंदोलन था जिसे गैर राजनैतिक कहा जाता है । इसमें किसी भी राजनीतिक ने नहीं बल्कि रेल रोको आंदोलन नामक संगठन ने किया था। इसकी तैयारियां व्यापक पैमाने पर की गई थी मगर यह पूरी तहर से असफल हो गया । बस्तर में पूर्व में किए गए रेल आंदोलन सफल हुए थे जिसके कारण बस्तर में रेल सुविधाओं का विस्तार हुआ मगर 15 जून को आंदोलन में किसी भी मांग पर रेल्वे प्रशासन की तरफ से कोई सटीक जवाब नहीं मिला और महज आश्वासन के चलते यह बहुप्रचारित और बहुप्रतिक्षित आंदोलन समाप्त हो गया । इनकी रावघाट रेल लाईन का विस्तार,दुर्ग जगदलपुर एक्सप्रेस का संचालन बस्तर से अ
क्या बस्तर में असफल रहा बस्तर का रेल आंदोलन
Leave a comment