जगदलपुर/ बस्तर कलेक्टर रजत बंसल द्वारा प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं से पीड़ित 17 परिवारों को 68 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। इसके तहत बस्तर विकासखण्ड के ग्राम महुपालबारी के निवासी सुशील की मृत्यु सांप काटने से पिता सोनारू को, ग्राम करमरी के निवासी नरसिंह की मृत्यु इन्द्रावती नदी के पानी में डूबने से पिता सुकराम को, ग्राम बागबहार के निवासी महेश की मृत्यु इन्द्रावती नदी के पानी में डूबने से पिता फगनू को, ग्राम अलनार के निवासी मोंगड़ी की मृत्यु आकाशीय बिजली गाज गिरने से पिता कोयाराम को, इसी तरह विकासखण्ड बकावण्ड के ग्राम तारापुर के निवासी सालिम की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से पत्नि सुभद्रा को, ग्राम बजावण्ड के निवासी नरसिंह की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से पत्नी चंद्रा को, ग्राम छिन्दगांव के निवासी करन की मृत्यु नदी पानी में डूबने से पुत्र कुबेर को, बास्तानार विकासखण्ड के ग्राम कुम्हार साड़रा निवासी रश्मिता की मृत्यु आग में जलने से पति मोटूराम को, जगदलपुर तहसील के ग्राम पड़रीपानी निवासी मनेर की मृत्यु सांप काटने से पत्नि लखमी को, ग्राम मांझीगुड़ा के निवासी बलीराम की मृत्यु तालाब में डूबने से पिता मुन्नालाल को, ग्राम कावापाल के निवासी हीरादेई की मृत्यु सांप काटने से पति मंगलराम को, ग्राम धरमपुरा के निवासी गोपाल की मृत्यु आकाशीय गाज गिरने से पिता विश्वजीत को, ग्राम जामावाड़ा के निवासी कोंदा की मृत्यु कुंआ पानी में डूबने से पत्नी मेडो को, ग्राम हाटकचोरा के निवासी सुषमा की मृत्यु आग में जलने से पति रामलाल को, विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम मारडूम निवासी फूलसिंह की मृत्यु सांप काटने से पिता जयराम को, ग्राम चित्रकोट के निवासी मांहगू की मृत्यु सांप काटने से माता माटे को, ग्राम महिमा के निवासी लता की मृत्यु सांप काटने से पिता बूटियारा को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई