बिलाईगढ़( bilaigard) के वार्ड 15 के टिकरीपारा में डायरिया से 9 माह के बेटे और मां की मौत हो गई जबकि 4 दिनों में 48 लोग डायरिया से पीड़ित हो चुके हैं। इन 4 दिनों में 28 लोग अस्पताल में भर्ती हुए जिसमें से 13 को डिस्चार्ज कर दिया गया है और वर्तमान में 15 लोगों का उपचार अस्पताल( hospital) में चल रहा है।
Read more : CG CORONA BREAKING : प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना मरीज, राजधानी समेत इन जिलों में दिखी बढ़त, देखे जिलेवार आकड़े
बीएमओ डॉ. रोशन देवांगन ने बताया कि 11 तारीख से वार्ड 15 में टिकरीपारा से डायरिया की शुरुआत हुई, इसी दौर में 11 तारीख को ही 9 माह के बच्चे साहिल खड़िया की मौत हो गई जबकि दूसरे दिन उसकी मां पूनम खड़िया (32) पति बजरंग खड़िया की मौत भी हो गई।
कैंप में भी 6 लोग उपचार के लिए भर्ती ( admit)
आपको बता दे नगर में लगे कैंप में भी 6 लोग उपचार के लिए भर्ती हुए तो वहीं घर पर 14 लोगों का उपचार किया गया है।