जगदलपुर / जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक का आयोजन आज जिला पंचायत की सभाकक्ष में किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, जिला पंचायत के सदस्यगण एवं विभागीय जिला प्रमुखों की उपस्थिति में जिले में संचालित विकास कार्यों पर चर्चा की गई।
इस दौरान पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण पर जोर दिया गया। जल जीवन मिशन के तहत कार्यों के त्वरित निष्पादन पर जोर देते हुए खराब हैण्डपंप व सोलर Pumps की मरम्मत के साथ ही नए खोदे गए नलकूपों के मूल्यांकन के संबंध में भी चर्चा की गई। मानसून को देखते हुए पेयजल स्त्रोंतों में क्लोरोनाईजेशन करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए भविष्य के लिए पानी संरक्षित रखने हेतु न्यूनतम 150 मीटर की दूरी पर नलकूप खनन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई गई। इसके साथ ही तालाब और कुओं के खनन पर भी जोर दिया गया। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति तथा आश्रम-छात्रावासों में स्थापित खराब सोलर पंपों के तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग द्वारा खाद एवं बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही गुणवत्ता पर भी निगरानी बरतने की जरुरत बताई गई। महिलाओं और बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए संचालित पोषण योजनाओं के क्रियान्वयन में कसावट लाने के साथ ही जीर्ण-शीर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रों के स्थान पर नए केन्द्रों के निर्माण के संबंध में भी निर्देशित किया गया। लोक निर्माण विभाग को आश्रम-छात्रावासों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में हुई विकास कार्यों पर चर्चा
Leave a comment