आज संकष्टी चतुर्थी है। आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि इस बार शुक्रवार को पड़ी है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश का व्रत रखने और उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है।
Read more : PM Modi Dharamshala Visit : कल धर्मशाला जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, कर सकते है रोड शो
कृष्ण चतुर्थी का शुभ मुहुर्त शुक्रवार की सुबह छह बजकर 10 मिनट से प्रारंभ होगी, जो रात को दो बजकर 59 मिनट तक रहेगी। इस दौरान सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह नौ बजकर 56 मिनट से शुरू होकर अगले दिन शनिवार सुबह पांच बजकर तीन मिनट तक रहेगा। 17 जून को ये व्रत रखना उचित होगा। इस व्रत में भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है और उनके निमित्त व्रत भी किया जाता है।
पूजा से हर परेशानी होती है दूर
इस दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा से हर परेशानी दूर हो सकती है और मनोकामना भी पूरी होती है। रेलवे परिक्षेत्र के कंस्ट्रक्शन कालोनी और रतनुपर स्थित श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में इस दिन बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। इस वर्ष भी यहां विशेष पूजा-अर्चना और शाम को मंगल आरती की जाएगी।