उत्तर प्रदेश में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है। पिछले हफ्तों में कानपुर और फिर प्रयागराज, सहारनपुर में हुई हिंसक घटनाओं के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। आगरा, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद सहित अन्य जगहों पर ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है। साथ ही पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।
आगरा, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद सहित अन्य जगहों पर ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है। साथ ही पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जुमे की नमाज को लेकर यूपी पुलिस के मुस्तैद होने का दावा किया। जिला प्रशासन ने धर्म गुरुओं से भी संपर्क किया।
मद्देनजर ड्रोन के जरिए सुरक्षा सर्विलांस किया
गोरखपुर के एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर ड्रोन के जरिए सुरक्षा सर्विलांस किया गया। पिछले सप्ताह 54 घरों की पहचान की गई, जहां से पत्थर और ईंटें बरामद की गई थी।