–एप्पल कंपनी के नकली समान बेचने वाले चार व्यापारी गिरफ्तार
बिलासपुर। तारबहार पुलिस ( police)ने राजीव प्लाज़ा में स्थित दुकानों में छापामार कार्रवाई करते हुए एप्पल कंपनी (apple company) के नकली समान बेचने वाले 4 व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस दौरान बड़े पैमाने पर एप्पल ( apple) company के नकली समान मिले हैं जिन्हें जप्त कर लिया गया है।
Read more : Cg Crime News : सनसनीखेज ! हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या, दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपित फरार
बताया जा रहा है कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि राजीव प्लाजा के कुछ दुकानों में एप्पल कंपनी के सामान से मिलता-जुलता नकली सामान बेचा जा रहा है जिससे कंपनी का नाम खराब हो रहा है और ग्राहकों को गलत समान थमाया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस की टीम राजीव प्लाजा पहुंची। जहा बैक कवर, एडाप्टर, यू एस बी केबल सहित अन्य सामान जप्त किया है।
पुलिस ने 4 दुकान संचालकों को किया गिरफ्तार
वहां पर पुलिस ने चार दुकानों पर दबिश दी जहां एप्पल कंपनी के मोबाइल का नकली बैक कवर( back cover), एडाप्टर, यू एस बी केबल सहित अन्य सामान जप्त किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की है।