बिलासपुर। जिले में 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide by hanging) कर ली। दरअसल, उसके दिन भर गेम खेलने से नाराज होकर उसकी मां ने हाथ से मोबाइल छीन लिया। इससे छात्र को इतना दुख हुआ कि उसने अपनी जान दे दी। घटना गुरुवार की है। बेटे को फंदे पर झूलते देखकर परिजन उसे आनन-फानन में उतार कर अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना सिविल लाइन थाना (civil line police station) क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, शुभम विहार बापजी रेसीडेंसी कॉलोनी (Shubham Vihar Bapji Residency Colony) निवासी युवराज सिंह (16 साल) स्कूली छात्र था। वह पढ़ाई में होनहार था। इसके साथ ही वह मोबाइल लेकर गेम खेलने का आदी हो गया था। गुरुवार को उसने अपने घर के कमरे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जानकारी होने पर घबराए परिजन ने आनन-फानन में फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और इलाज के लिए मंगला स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया। अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को इस घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को मिली।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवराज मोबाइल में गेम खेलते रहता था। गुरुवार को उसकी मां ने नाराज होकर उससे मोबाइल छीन लिया। इससे दुखी होकर वह कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजन कमरे में गए तब वह फंदे पर झूल रहा था। उसे देखकर परिजन के होश उड़ गए। आशंका जताई जा रही है कि मां के मोबाइल छीनने से दुखी होकर उसने इस तरह से आत्मघाती कदम उठाया होगा।
परिजन से होगी पूछताछ
TI परिवेश तिवारी ने बताया कि किशोर की मां से शुरूआती पूछताछ में मोबाइल छीनने की बात सामने आई है। माना जा रहा है कि इससे दुखी होकर छात्र ने आत्महत्या की होगी। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। शनिवार को घटनास्थल की जांच कर परिजनों से पूछताछ की जाएगी।