– रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
कोण्डागांव। एसीबी यूनिट जगदलपुर ( jagdalpur) टीम ने बीते दिन कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले ई०ई०. एस०डी०ओ० एवं सब-इंजीनियर, जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
Read more : दन्तेश्वरी मंदिर जगदलपुर के तीन दानपेटियों के दानराशि की हुई गणना
प्रार्थी ने एसीबी जगदलपुर ( jagdalpur) शिकायत की थी कि उसने जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव से निविदा के आधार पर 1.11 करोड़ रूपये का निर्माण कार्य प्राप्त किया था निर्माण कार्यों का बिल निकालने के लिए ई०ई० एस०डी०ओ० एवं सब इंजीनियर, जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव के द्वारा कुल 24,00,000/- रूपये की मांग की गई थी। बिल निकालने के एवज में किश्त के रूप में 7,20,000/- रूपये की मांग की जा रही थी।
किश्त के रूप में 1,30,000 /- रूपये देने की सहमति बनी
प्रार्थी और आरोपी के मध्य किश्त के रूप में 1,30,000 /- रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर दिनांक 17.06.2022 को आरोपी एस०डी०ओ० आर०बी० चौरसिया का निवास क्वार्टर नंबर – जी / 3 सिंचाई कॉलोनी, कोण्डागांव में प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की रकम 1.30,000/- रूपये लेते
01. ई0ई( EE) आर०बी० सिंह,
02. एस०डी०ओ ( SDO)•आर०बी० चौरसिया
03. उप अभियंता( Sub Engineer)डी०के० आर्य, जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
आरोपियों के खिलाफ 12 भ्रनिअ 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध
आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 (क), 12 भ्रनिअ 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।