रायपुर। महासमुंद (Mahasamund)जिले के पांचों ब्लाक में कांग्रेस पार्टी(Congress Party) द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government)के विरोध में एक दिवसीय (one day)धरना प्रदर्शन (Demonstration)किया गया। जिला मुख्यालय स्थित नेहरू चौक(Nehru Chowk) पर धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
also read: Bilaspur News : एप्पल कंपनी के नकली समान बेचने वाले चार व्यापारी गिरफ्तार
कांग्रेसियों ने इस दौरान केन्द्र सरकार (central government)पर देश के संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन (district administration)को एक ज्ञापन भी सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों का आरोप है कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक द्वेष सत्ता के ताकत का दुरूपयोग करते हुए केन्द्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर विभाग जैसी संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेताओं के विरुद्ध असंवैधानिक रूप से दबावपूर्ण कार्यवाही करते हुए डराया और दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका कांग्रेसियों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि पिछले तीन दिनों से केन्द्र सरकार ने पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति के बगैर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को पुलिस छावनी बना दिया, और पुलिस नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर रहीं है। कांग्रेसियों का यह भी आरोप है कि सत्य की इस लड़ाई के लिए सत्याग्रह, शांतिपूर्ण प्रदर्शन और एक जुटता को कुचलने के लिए केन्द्र सरकार बल का प्रयोग कर रहीं है। कांग्रेसियों ने ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति से लोकतांत्रिक व प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने की मांग की है।