बलौदा बाजार / सुरेश पुरेंना। बलौदा बाजार के भाटापारा रेलवे स्टेशन (Bhatapara Railway Station) पर एक युवक का मौत से सामना हो गया। वह चलती ट्रेन में ही चढ़ने लगा था। मगर उसका पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म-ट्रैक के बीच में बने स्पेश में पैर फंस गया था। इस बीच RPF के जवान (RPF jawans) की उस पर नजर पड़ गई। फिर समय रहते यात्री की जान बचा ली गई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।
यह घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रात को करीब 12.30 बजे के आस-पास कोरबा से चलकर कोच्चिवेली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भाटापारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आई थी। ट्रेन अपने समय से छूट भी गई थी। इसी दौरान वहां एक यात्री दौड़ता हुआ आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक जैसे ही ट्रेन में चढ़ने कि कोशिश करता है। उसका पैर फिसल जाता है और एक पैर प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच बने स्पेश में चला जाता है। ट्रेन ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली थी। इतने में पास खड़े RPF के कॉन्स्टेबल रूपक कुमार की उस पर नजर पड़ जाती है। रूपक बिना देरी किए वहां पर जाते हैं और उसे निकालने का प्रयास करने लगते हैं। कुछ दूर जान के बाद रूपक यात्री को किसी तरह वहां से खींच ही लेते हैं।
देखें वीडियो
बलौदा बाजार के भाटापारा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते हुए फिसला यात्री का पैर, आरपीएफ के जवान ने इस तरह बचाई जान, देखें मौत से सामना का वीडियो pic.twitter.com/dh6WY5MY7q
— Neeraj Gupta (@NeerajG54201266) June 19, 2022
घटना के दौरान दूसरे यात्री भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। ये घटना देखकर वह भी हैरान रह गए। सबने रूपक के इस कार्य की सराहना की। वहीं यात्री को समझाया गया कि इस तरह की गलती वह दोबारा ना करें। यात्री ने अपना नाम लेखराम टंडन बताया है। वह भाटापारा से कोयंबतूर (Bhatapara to Coimbatore) जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में था।