रायपुर। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरसीवां में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी पाइप लाइन विस्तार का लगभग 3 करोड़ रुपए के लागत के साथ ग्राम पंचायत कुकेरा में सी सी रोड निर्माण 5 लाख, सामुदायिक शौचालय 4 लाख, पचरी निर्माण 3 लाख रुपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा पानी टंकी बनने क्षेत्र की जनता को पानी की समस्या से निजात मिलेगा साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है और आने वाले समय में ग्राम वासियों की जो मूलभूत माग होगी उसे पूरा किया जायेगा।
आज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धरसीवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव,
ग्राम पंचायत धरसीवां सरपंच वहीदा सुलताना, ग्राम पंचायत उप सरपंच साहिल खान, जनपद पंचायत सदस्य भूपेंद्र कसार, नगर पंचायत अध्यक्ष ढालेंद्र वर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल बघेल, रोशन पुरी गोस्वामी, इकबाल कुरैशी, अमजद खान,मोती पटेल,देवेंद्र खेलवार, ग्राम पंचायत कुकेरा सरपंच सोहन लाल साहू, उपसरपंच खेम प्रकाश साहू, विनोद शर्मा, अशोक साहू, शंकरलाल साहू, चेतन निषाद, छेदन लाल साहू सहित भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।