बिलासपुर। bilaspur news छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक मस्तूरी शाखा में चोर घुस गया। बैंक के गेट से लेकर अंदर के सभी दरवाजों के ताले तोड़कर मोबाइल, सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर, ग्रीन मैट, टेबल क्लाथ पार कर दिया। चोरी गए सामान की कीमत 16 हजार स्र्पये बताई जा रही है। हालांकि बैंक से रकम चोरी होने की पुष्टि नहीं हुई है। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। ओमप्रकाश बैरागी छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा मस्तूरी में मैनेजर हैं। शनिवार की सुबह 9.40 बजे वे बैंक पहुंचे। तब गेट का ताला टूट हुआ मिला।
बैंक के भीतर जाकर देखा तो सभी दरवाजे में लगे ताले गायब थे। उन्होंने वाल्ट रूम में प्रवेश किया। वहां सिक्युरिटी अलार्म का तार कटा हुआ था। सीसीटीवी कैमरे गायब थे। फायर फ्रुप सैफ के केबिनेट को अटास कर तोड़ने का प्रयास किया गया था। इसके बाद मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। बैंक के अंदर व परिसर के चारों तरफ की तलाशी ली। लेकिन चोरों के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।