बालोद। तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र से फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहा तेज रफ्तार के कहर के चलते एक ही गांव के दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
Read more : ACCIDENT NEWS : बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 5 की मौत, 30 से ज्यादा घायल, CM ने जताया शोक
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ( high speed) वाहन ने मोटर साइकिल सवार 2 युवकों को को ठोकर मार दी और फरार हो गए।इससे मोटर साइकिल ( motor cycle)सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों व्यक्ति गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मी निवासी हैं।मृतकों में हेमनाथ देशमुख और शीतल देशमुख बताए जा रहे हैं, जो किसी काम को लेकर गुंडरदेही आए थे. दोनों अपनी मोटर साइकिल क्रमांक Cg24s 6608 से घर वापस जा रहे थे, तभी कचंदुर नाला के पास हादसे का शिकार हो गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।
2021 में करीब 12 हजार हादसे ( accident)
छत्तीसगढ़ में साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे हुए. इनमें 5234 मौतें हुई. करीब 10 हजार घायल हुए। साल 2021 के हादसों की यह संख्या साल 2007 से 2019 तक के मुकाबले कम है। लेकिन इन हादसों में होने वाली मौतों ने हैरान कर दिया. पहली बार साल 2007 में 12000 से ज्यादा हादसे हुए।