रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र (Ratanpur police station area) में भरारी गांव के के पास हुए सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। सीएम बघेल ने इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
ALSO READ : छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत, एक गंभीर
बता दें कि सोमवार सुबह बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र (Ratanpur police station area) में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी कार सवार कोरबा (Korba) के रहने वाले हैं। कार सवार पांच से छह लोग कोरबा से बिलासपुर आ रहे थे। तभी नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी ट्रेलर से तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं।