रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के मानविकीय और सामाजिक विज्ञान विभाग, द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में योग और ध्यान के माध्यम से मानसिक और शारीरिक प्रणाली को फिर से जीवंत करने के लिए एक व्याख्यान सत्र का आयोजन किया। यह आयोजन संस्थान के एपीजे अब्दुल कलाम में हॉल आयोजित किया गया था।
इस सत्र के मुख्य वक्ता एस के राजीव नायर, कॉर्पोरेट संबंध प्रबंधक, छत्रपति शिवाजी संस्थान (सीएसजीआई, CSGI) थे। उन्होंने ताली बजाना, टैपिंग, संगीत, खेल और योग आसन जैसी विभिन्न गतिविधियों द्वारा शरीर की मानसिक स्थिति को जागृत करने का प्रमुख माध्यम बताया और व्यक्तित्व विकास के बारे में भी विस्तार से सिखाया। इस कार्यक्रम का विद्यार्थियों ने भी भरपूर आनंद लिया।
इस व्याख्यान के दौरान डॉ. पी. वाई. ढेकने, डीन (छात्र कल्याण), डॉ. यू. के. देवांगन, विभागाध्यक्ष, मानविकीय एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, डॉ. डी.सी. झरिया, डॉ. अनूप तिवारी, डॉ. हिना चावड़ा, डॉ. मंजू शुक्ला, सूरज निषाद, लोमश चंद्राकर, शारदा महापात्रा और अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई।