रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल (General Secretary Kanhaiya Agarwal) के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने प्रवर्तन निदेशालय के राजधानी स्थित कार्यालय में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) को लगातार ईडी द्वारा प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ कौन है राहुल मैं हूं राहुल के उद्घोष के साथ गिरफ्तारी देने – प्रकरण बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जागेश्वर राजपूत एवं युवक कांग्रेस के नेता मोहम्मद सिद्दीक ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आज रायपुर स्थित ईडी के कार्यालय में कांग्रेस जन राहुल गाँधी के प्रतीक के रूप में मुखौटा लगाकर गिरफ्तारी देने पहुंचे। कांग्रेस जनों ने प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की आवाज दबाने का प्रयास कभी सफल नहीं होगा, कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई गोरों से लड़ी है तो चोरों से क्या डरेंगे। प्रदेश सचिव जागेश्वर राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी ,इनकम टैक्स और सीबीआई का दुरुपयोग कर राजनीतिक शुचिता समाप्त कर रही है । युवक कांग्रेस के नेता मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति 01 साल में 50 हजार से 80 करोड़ कैसे हुई इसकी जांच क्यों नहीं करती, कांग्रेसजन किसी से डरने वाले नहीं हैं ।
प्रवर्तन निदेशालय के घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश बाफना, मनोज गोयल, नीलकंठ जगत, कमलेश नथवानी, एनके पटेल, मनोज सोनकर, अशोक शिवहरे, देवेंद्र पवार, लोकेश्वर चंद्राकर, राजेश त्रिवेदी ,संजय वर्मा, मुकुंद कागदेलवार ,प्रदीप देवांगन, श्रीमती कहकशा दानी ,कुमारी नीतू दानी, कुंदन पटेल ,मनीष गौतम ,श्रेयांश, अफजल ,आरिफ ,बाबू ,दुर्गेश, विजय, सिद्धू, शेख आरिफ, सन्नी राजपूत, रफीक, पप्पू ,सोमेश बघेल, गोलू साहू, अज्जू ,सौरभ, फैज मोहम्मद , शफीक सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे ।