अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी वर्गों के लोगों ने योगा किया पर सभी का दिल जीत लिया 6 वर्षीया नन्ही हर्षिता उर्फ़ वेल्ली ने गरियाबंद वार्ड नम्बर 2 में रहने वाली हर्षिता मोहरे वेल्ली ने केवल 6 साल की छोटी सी उम्र में अपने योग आसनों के जरिए जमकर चर्चों पर है नन्ही बालिका ने अपने योग करने के अंदाज से पूरे ज़िलेवासीयो को हैरान कर दिया। वहीं उसके नायाब प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया और सभी ने खूब सराहना की।
जैसे ही पिता ने सोशल मिडिया में योग आसन कर करते हुए अपने बिटिया का विडीयो अपलोड किया लोगों देखते रह गए हर्षिता ने दिखा दिया है कि व्यक्ति के अंदर यदि कुछ करने का जज्बा हो तो उसकी उम्र ज्यादा मायने नहीं रखती। अभी तक गरियाबंद ज़िले में इतनी छोटी उम्र के किसी बच्चे ने ऐसा कमाल नहीं किया है।
कहते हैं लगन हो तो आसमां को भी छूना मुश्किल नहीं है, कुछ ऐसे ही हैं गरियाबंद की हर्षिता मोहरे वेल्ली ने कर दिखाया योग आसन की लोग देखते रह गए, अपने माता पिता की सानिध्य में योग के ऐसे गुर सीखे कि आज पूरे ज़िले के फलक पर उनका नाम छाया है। वार्ड नम्बर 2 में रहने वाले पिता ऋषिकांत मोहरे सहकारिता बैंक में पदस्थ है वही माँ शालू मोहरे गृहिणी है,
पिता ने बतलाया हर्षिता को TV पर योगा करते हए देखना बेहद पसंद है और इस दौरान वह भी योग का अभ्यास करती तो थी ही साथ ही आसन बनाने का प्रयास करती थी। जिसकी वजह से वो कठिन से कठिन आसन भी आसानी से कर लेती है, उसकी लगन देखकर माता पिता सहित पूरे ज़िलेवासीयो ने उनकी उज्जवल। भविष्य की शुभकामनाए दी