डेस्क। अंबिकापुर- बिलासपुर के लखनपुर (Desk. Ambikapur – Lakhanpur of Bilaspur) चौराहे पर टायर जलाकर लगभग 2 घंटा चक्का जाम किया गया। आक्रोशित क्षेत्रवासियों की मांग थी कि लापरवाह एनएच के ई ई, एस डीओ, इंजीनियर और ठेकेदार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज और स्टाफ नर्स के खिलाफ उचित कार्यवाही तथा मृतक परिजनों को 30 लाख की मुआवजा राशि के मांग किया गया। जिसमें प्रशासन से उदयपुर एसडीएम और एसडीओपी पुलिस तथा प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया के द्वारा सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन के बाद चक्काजाम को समाप्त किया गया।
बता दें कि बीते दिन सोमवार के के रात्रि लगभग 10:00 बजे अंबिकापुर से लखनपुर की ओर आ रहे बुलेट मोटरसाइकिल में चालक सृजल साहू पिता राम शुभम साहू उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी बाजार पारा नगर पंचायत लखनपुर की रात्रि लगभग 10:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर के लखनपुर सीमा के तहसील कार्यालय और महामाया पेट्रोल पंप के मध्य अधूरे सड़क निर्माणाधीन स्थल पर अज्ञात वाहन के द्वारा जबरदस्त ठोकर मारने से त्रिजल साहू पिता राम शुभम साहू की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी।
जिसे लेकर परिजनों द्वारा लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वहीं डीपी पर उपस्थित स्टाफ नर्स के द्वारा परिजनों को अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने के कारण आक्रोशित परिजनों के द्वारा लगभग 2 घंटा स्टाफ नर्स के खिलाफ जोरदार हंगामा किया गया, जिससे अंबिकापुर पुलिस एसडीओ अखिलेश कौशिक और उदयपुर रेडियम अनिकेत साहू प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया तहसीलदार गरिमा ठाकुर तथा उदयपुर पुलिस बल तथा अंबिकापुर के पुलिस बल बुलाकर सुरक्षित स्टाफ नर्स को अन्यत्र दूसरी जगह भेजा गया इसके बाद कुछ देर उपरांत मामला शांत हुआ।
वही आज दिन मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के रिजल्ट साहू पिता राम शुभम साहू की दर्दनाक सड़क हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा ठेकेदार की अधूरे सड़क निर्माण के कारण सड़क हादसा में 22 वर्षीय युवक की मौत को लेकर आक्रोशित नगर वासियों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनपुर चौराहे पर टायर जलाकर सड़क पर लगभग 2 घंटा चक्का जाम किया गया। लोगों का द्वारा मृतक का शव छोटा हाथी वाहन में रखकर कुछ देर तक चक्काजाम प्रारंभ किया गया तथा लोगों का मांग था कि अधूरे सड़क निर्माण एवं लापरवाह ठेकेदार एवं अधिकारियों के कारण उक्त स्थल में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं तथा कई लोग सड़क दुर्घटना से मौत भी हो चुकी है, जिसे देखते हुए आक्रोशित नगर वासियों द्वारा मांग किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के आला अधिकारी ई ई, एसडीओ, इंजीनियर तथा उक्त एन एच के ठेकेदार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया जाए और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदस्थ स्टाफ नर्सों के द्वारा आए दिन मरीजों के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ भी करवाई किया जाए तथा मृतक के पीड़ित परिजनों को 30 लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की जाए तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधूरे सड़क निर्माण एवं पुल पुलिया निर्माण को 10 दिवस के अंदर पूर्ण किया जाए। अन्यथा पुणे दोबारा उग्र आंदोलन और चक्का जाम किया जाएगा।
जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू पुलिस की ओर से एसडीओपी अखिलेश कौशिक लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया तहसीलदार गरमा ठाकुर तथा उदयपुर के पुलिस बल के द्वारा आश्वासन दिया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के आला अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया जाएगा, तथा उचित मृतक के परिजन को मुआवजा राशि भी दी जाएगी तथा आए दिन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ नर्सों का दुर्व्यवहार के ऊपर भी उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया इस आंदोलन में मुख्य रूप से नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव नरेंद्र पांडे सुभाष अग्रवाल सुरेंद्र साहू कन्हैया साहू सुरेश साहू सतनारायण साहू सौरव अग्रवाल सचिन अग्रवाल सुनील अग्रवाल विजय अग्रवाल उमेश गुप्ता सुजीत गुप्ता राजेंद्र गुप्ता राजेश जयसवाल हरि साहू आशीष अग्रवाल अनिल अग्रवाल सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी चक्का जाम में शामिल हुए।