आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( international yoga day)पर दुनियाभर में 25 करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ मिलकर योग करेंगे। इस बार की थीम ‘मानवता के लिए योग’ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह मैसूरू पैलेस में योगासन करेंगे। उनके साथ करीब 15 हजार लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
Read more : International Yoga Day: सुभाष स्टेडियम में योग जागृति कार्यकर्म का आयोजन
आयुष मंत्रालय के अनुसार, 21 जून को भारत सहित दुनिया भर में योग दिवस मनाया जाएगा। उनके पास अब तक 79 से भी ज्यादा देशों में कार्यक्रम होने की सूचना है। भारत में विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम होंगे। इसमें पंतजलि, ऑर्ट ऑफ लिविंग सहित कई संगठन और संस्थाएं भी शामिल हैं।
सुबह सात बजे से 7.45 बजे के बीच योग दिवस
नरेंद्र मोदी सुबह सात बजे से 7.45 बजे के बीच योग दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम सुबह साढ़े छह बजे ही शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री, आयुष मंत्री और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई संबोधित करेंगे।
क्या है इस बार की थीम ( theme)
वर्ष 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) हर वर्ष 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम ‘मानवता के लिए योग’ यह दर्शाता है कि कैसे योग ने कोरोना महामारी के दौरान पीड़ा को कम करने में मानवता की सेवा की।