रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(international yoga day) के अवसर पर आज सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन (CRPF 241 Bastaria Battalion)ने योगाभ्यास (yoga practice)कर लोगो को योग के प्रति जागरूक किया है। योगाभ्यास में सीआरपीएफ(CRPF) के अधिकारी, महिला-पुरुष जवानों के साथ ही आत्मानंद स्कूल (Atmanand School)के छात्र मौजूद थे। जिन्होंने अष्टांग योग करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया है।
also read: राजस्व मंत्री ने विश्व योग दिवस पर योग के माध्यम से निरोगी रहने का दिया संदेश
स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए योग को अपने जीवन चर्या में शामिल करने की बात कही। योग करने के साथ ही अपने परिचितों को भी योग के प्रति प्रेरित करना चाहिए। क्योंकि योग मन को शांत करता है और शरीर के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अत्यंत तनावग्रस्त रहते हैं जिससे बीमारियों से घिर जाते हैं समय के अभाव के कारण वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते, स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन आधा घंटा योग करके भी स्वस्थ जीवन का आनंद लिया जा सकता है। दरभा ब्लाक के सेड़वा में स्थित सीआरपीएफ कैंप में योगाभ्यास करने के बाद सीओ ए पद्माकुमार ने कहा कि इस बार के योगा का मुख्य उद्देश्य मानवता है। इसीलिए उन्होंने कहा कि सभी को योगाभ्यास करना चाहिए वह कैंप में प्रतिदिन योग तो करते हैं लेकिन आसपास के ग्रामीण योग के प्रति जागरूक नहीं है। इसीलिए वे आज के इस योगाभ्यास में स्कूली छात्रों के अलावा आसपास के ग्रामीणों को भी कैंप में निमंत्रण देकर योग के प्रति जागरूक किया और सभी से लगातार योग करने की अपील भी की है।