नेशनल हेराल्ड मामले में चौथे दिन की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय से रवाना हुए। सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने उन्हें आज उनके खिलाफ जांच में फिर से शामिल होने के लिए तलब किया है।
Read more : National Herald Case: ED ने राहुल गांधी को दी मोहलत, अब सोमवार को होगी पूछताछ
राहुल पहली बार 13 जून को, राष्ट्रीय राजधानी में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय में पेश हुए थे। तब से वह चार बार एजेंसी के सवालों का जवाब दे चुके हैं। कांग्रेस( congress) सांसद से अब तक 38 घंटे की पूछताछ की जा चुकी है।
राहुल गांधी ( rahul gandhi)से 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ
पिछले हफ्ते सोमवार, मंगलवार और बुधवार( wednesday) को लगातार तीन दिन ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी से 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।
नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी ( ED)की जांच का हिस्सा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि ‘यंग इंडियन’ और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके.माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता से कोलकाता की एक कंपनी( company) से लिए गए एक करोड़ रुपये के कर्ज और इसके आधार के बारे में पूछा गया है।यह कर्ज कथित तौर पर फरवरी, 2011 में लिया गया था।