रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों (central educational institutions) में नया भारत उत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को सिपेट में युवा संवाद (youth dialogue) का आयोजन हुआ | कार्यक्रम ने रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने युवाओं से रूबरू होकर उनके सभी सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर युवा उद्यमी जसप्रीत सलूजा एवं रमेश पटेल ने भी अच्छा उद्यमी कैसे बने, इस विषय पर अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिपेट के डायरेक्टर डॉ आलोक साहू ने की।
युवा संवाद में केंद्र सरकार की योजनाओं से लेकर रायपुर नगर निगम और उनके निजी जीवन से जुड़े सवाल भी पूछे गए। नई शिक्षा नीति पर खिलेंद्र रात्रे के सवाल पर सुनील सोनी ने कहा कि नया भारत रोजगार युक्त होगा, आज के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन रहे हैं | रितेश कुर्रे ने उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में सवाल किया, इस पर सोनी ने कहा कि रायपुर में अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम बनाना, उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो वे आज भी इस कार्य के लिए केंद्र से 4000 करोड़ का फण्ड दिला सकते हैं।
नया भारत निर्माण में युवाओं के योगदान के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल पर उन्होने कहा कि युवाओं को विध्वंस नहीं बल्कि सकारात्मक विकास में अपनी भूमिका निभाना चाहिए। उन्होंने कहा ईमानदारी और विश्वास आज बहुत महंगा हो गया है | आज के युवाओं को इसकी कीमत समझनी चाहिए। प्रियंका सोलंकी के सवाल का जवाब देते हुए सुनील सोनी ने रायपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर अपनी असंतोष जाहिर की। उन्होंने कहा कि रायपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जिस गति से चलनी चाहिए वह नहीं हो रहा है। बस्तर के सुदूर अंचल में इंटरनेट सेवा बहाली पर रोहनदीप के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बस्तर में 112 टावर लगाए जायेंगे। इसके अलावा काजल नायक, रौशनी दर्शन, रूपल असुगानी, विवेक वर्मा, लोमेश आदि ने भी सवाल किये।
इस अवसर पर युवा उद्यमी जसप्रीत सलूजा ने कहा कि जब भी कोई बिजनेस करें, पुरे जूनून से करें, अपना लक्ष्य इतना बड़ा रखे कि लोग आपको पागल समझने लगे। लगातार मेहनत करते रहे तो एक दिन उसका सकारात्मक परिणाम जरूर मिलता है। कार्यक्रम में टिम्बर व्यवसायी रमेश पटेल ने भी अपने अनुभव बताये। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन ने नया भारत उत्सव का प्रतिवेदन रखा और कार्यक्रम प्रमुख संजय जोशी ने आभार व्यक्त किया।