रायपुर। राजधानी रायपुर के धरम नगर इलाके के सामुदायिक भवन में छत्तीसगढ़ विज्ञापन पेंटर कल्याण सोसायटी (Chhattisgarh Advertising Painters Welfare Society) द्वारा बैठक की गई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष भागीरथी सिन्हा, उपाध्यक्ष एस रामाराव, सचिव हेमंत टांडी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम अंसारी और सलाहकार मनोज गढ़ेवाल मौजूद रहे।
इस मौके पर बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष सहदेव जोशी (Baloda Bazar District President Sahadev Joshi) ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से आए पेंटरो के चलते यहाँ के पेंटर बेरोजगार हो गए है, क्योकि अन्य राज्यों के पेंटर कम दामों में आकर यहां कार्य कर रहे है, इस पर प्रदेश सरकार को हस्तक्षेप कर छत्तीसगढ़ वासियों को काम देना चाहिए, ताकि उनकी दयनीय हालत सुधर सके। अभी तो बैठक के माध्यम से मांग कर रहे है, आने वाले समय में उनकी मांग पूरी नहीं होती तो उग्र प्रदर्शन का सहारा सभी सदस्यों को लेना पड़ेगा।