महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस्तीफा ( resign)दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे आज (बुधवार) शाम तक पद से इस्तीफा दे सकते हैं
आपको बता दे कि संजय राउत ने मीडिया ( media)से बात करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, हमारी सरकार राज्य में बहुमत खो देगी. हम वापस सत्ता में लौट सकते हैं, लेकिन पार्टी की छवि सबसे ऊपर है. वहीं, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे( aditya thakre) ने ट्विटर( twitter) के बायो से मंत्री पद हटा दिया है, लेकिन खुद को ‘युवा सेना अध्यक्ष’ बताना जारी रखा है।
सीएम उद्धव ठाकरे कोविड पाजिटिव (corona positive)हो गए
कमलनाथ ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे कोविड पाजिटिव हो गए है।कांग्रेस( congress) की बैठक के संदर्भ में कमलनाथ ने कहा कि मीटिंग में 41 विधायक आये थे।रास्ते में हैं।उन्होंने बताया कि अब मैं शरद पवार से मिलने जा रहा हूं। महाराष्ट्र में कैबिनेट की मीटिंग( meeting) शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वर्चुअली बैठक में शामिल हैं।