ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (UPSC Prelims Result 2022) जारी कर दिया है। इस वर्ष प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को किया गया था। जो भी उम्मीदवार 2022 की प्री परीक्षा में शामिल हुए थे वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। परीक्षार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड को अपने साथ रखें।
आ गया है रिजल्ट
यूपीएससी ने प्री का रिजल्ट (UPSC CSE Result 2022) अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं अपना रोल नंबर।
यहाँ क्लिक कर डायरेक्ट देख सकते है रिजल्ट
UPSC Prelims Result 2022 इन स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं रिजल्ट
स्टेप 1- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर UPSC Prelims 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3-उसके बाद रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी को दर्ज करें।
स्टेप 4- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5- अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें।
अक्सर परीक्षा के बाद 15 से 20 दिनों में रिजल्ट (UPSC Civil Service Result 2022) जारी कर दिया जाता है इसी कारण आज आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा इस बार 5 जून को आयोजित की गई थी। पेपर 1 सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान कोविड 19 के निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया था।