नई बजाज पल्सर N160 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 1.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश किया है। कंपनी ने नई बजाज पल्सर N160 को दो वैरिएंट में पेश किया है, जिसमें सिंगल चैनल ABS और डुअल चैनल ABS शामिल है। इसके डुअल चैनल वैरिएंट की कीमत 1.28 लाख रुपए रखी गई है।
read more : Technology News : भारत में गर्दा उड़ाने आ रहा Redmi K50i, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
नई बजाज पल्सर N160 एक नए 164.82cc, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ उतारी गई है, जो 8,750Rpm पर 16Bhp पावर और 6,750Rpm पर 14.65Nm टॉर्क का जनरेट करता है और इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
बात अगर डिज़ाइन (design )की करें तो
डिजाइन (design )के बारे में बात करें तो बजाज पल्सर N160 बड़ी पल्सर N250 की तरह है। इस नए मॉडल में समान सिंगल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप को सपोर्ट(support ) करता है। दोनों तरफ स्लिम LED डे-टाइम रनिंग लैंप्स को घेरा गया है। बजाज N250 के फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन, स्प्लिट सीट, अलॉय व्हील और टेल-लाइट जैसे एलिमेंट्स(elements ) लिए गए हैं।
दोनों वैरिएंट्स(variants ) के रियर में 230mm का रियर डिस्क
मोटरसाइकिल में 100/80-17 फ्रंट टायर और 130/70-17 रियर टायर(riyar tyre ) के साथ 17 इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS वर्जन में 300mm का फ्रंट डिस्क दिया गया है।वहीं सिंगल चैनल ABS वर्जन में 280mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक इस्तेमाल किया गया है, जबकि दोनों वैरिएंट्स के रियर में 230mm का रियर डिस्क मिलता है।