शानदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना(actor mukesh khanna ) आज अपना 64वां जन्मदिन बना रहे हैं। 23 जून 1958 को मुंबई में जन्मे मुकेश ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन जब फैंस के बीच उनकी चर्चा होती है तो हर कोई मुकेश खन्ना के सीरियल ‘शक्तिमान'(shaktimaan ) को याद करता है, जिसमें अभिनेता ने एक सुपरहीरो का किरदार निभाया था। सीरियल में मुकेश खन्ना हवा में उड़ते हुए और दुश्मनों को पीटते हुए नजर आए थे और इसी वजह से 90 के दशक में बच्चे-बच्चे की जुबां पर शक्तिमान का नाम था।
अमिताभ बच्चन अभिनित फिल्म ‘अजूबा’ साल 1991 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता एक सुपरहीरो की भूमिका में नजर आए थे। इस सुपरहीरो का नाम अजूबा था, जो लोगों का मसीहा बनता है।
मी-टू अभियान को लेकर कही थी ये बात (me-too campaign)
मी-टू अभियान को लेकर उन्होंने कहा था कि औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग। औरत का काम होता है घर संभालना। प्रॉब्लम वहां से शुरू हुई है जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया।
अब तक नहीं की शादी (maariage )
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, मैं भीष्म पितामह के आदर्शों को मानता हूं, उनकी इज्जत करता हूं। लेकिन मैं इतना महान नहीं हूं कि भीष्म पितामह जैसा बन सकूं। मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं। मैंने शादी न करने की प्रतिज्ञा नहीं ली, लेकिन मैं मानता हूं कि शादी आपकी किस्मत में ही लिखी होती है। शादी में दो आत्माएं मिलती हैं, जो ऊपरवाला लिखकर भेजता है। इसमें दो लोगों के भाग्य मिलते हैं।