रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सहित पूरे देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से लगातार बढ़ने लगे हैं। वहीँ लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच चौथी लहर का खतरा भी बढ़ता नजर आ रहा है। इसी बीच इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Chief Secretary Amitabh Jain) ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने लोगों से गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्य विभाग (health Department) को बूस्टर डोज टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश जारी किए है। बता दें प्रदेश में इस समय प्राइवेट अस्पतालों में बूस्टर डोज लग रहे हैं।
केवल 0.1 % लोगों को बूस्टर डोज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में बूस्टर डोज को लेकर लोगों में काफी कम उत्साह देखने को मिल रहा है। बूस्टर डोज चालू होने के महीनों बाद अब तक प्रदेश में केवल 0.1% लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाए हैं। शायद इसके पीछे की वजह यह भी मानी जा सकती है कि बूस्टर डोज अभी पूरी तरह से निशुल्क नहीं है। इसे पैसे देकर प्राइवेट संस्थानों से लगवाया जा सकता है। जिसके कारण लोग इसमें रूचि दिखा नहीं रहे।