भिलाई। BSP में जहा दुर्घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। वहीं बुधवार रात यहां के बार एंड रॉड मिल में आग लग गई। गनीमत यह रही की वहां काम कर रहे कर्मचारियों की जान जाते-जाते बची। इस अग्नि कांड के चलते यहां के सरिया उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है।
Read more : Chhattisgarh : भिलाई स्टील प्लांट में फिर हुआ हादसा, पिघला लोहा गिरने से तीन कर्मचारी झुलसे
बताया जा रहा है कि प्लांट ( plant )के अंदर बार एंड रॉड मिल में रोज की तरह प्रोडक्शन ( production) काम चल रहा था। रात 9 बजे के करीब यहां अचानक आग लग गई। आग को देखकर वहां काम करके कर्मचारी भाग खड़े हुए। वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तुरंत इसकी सूचना फायर सेफ्टी विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। लगभग एक-डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी, करोड़ों रुपए का नुकसान
लाइन-2 के सेलर में शार्ट सर्किट( shot circuit) की वजह से आग लगी है। आग लगने से वहां के हाइड्रोलिक, लुब्रिकेशन लाइन का पाइप जल गया। इससे आग की लपटें काफी तेज हो गईं। चपेट में आने से सभी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट( electrical equipment) ल गए। मिल के चारों तरफ धुआं फैल गया। आग से करोड़ों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।