भारतीय नौसेना(indian navy ) ने अप्रेंटिस के 338 पदों पर भर्ती निकाली है। नेवल डॉकयार्ड, मुंबई ने आईटीआई पास या फ्रेशर पुरुष और महिला उम्मीदवारों से अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।
read more : Govt Job News : सुनहरा मौका, नालको में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
पदों की संख्या : 338
ज़रूरी तारीखे (important dates )
आवेदन की शुरुआती तारीख : 21 जून 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 8 जुलाई 2022
इन पदों पर होगी भर्ती (postfulfil )
इलेक्ट्रीशियनः 49 पद
इलेक्ट्रोप्लेटरः 1 पद
मरीन इंजन फिटरः 36 पद
फाउंड्री मैनः 2 पद
पैटर्न मेकरः 2 पद
मैकेनिक डीजलः 39 पद
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिकः 8 पद
मशीनिस्टः 15 पद
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंसः 15 पद
पेंटर (Gen): 11 पद
शीट मेटल वर्कर: 3 पद
पाइप फिटरः 22 पद
मेकेनिक आरईएफ एंड एसीः 8 पद
टेलर (जनरल): 4 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक): 23 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिकः 28 पद
शिपराइट वुडः 21 पद
फिटरः 5 पद
मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टरः 8 पद
आई एंड सीटीएसएम: 3 पद
शिपराइट स्टील: 20 पद
रिगर: 14 पद
फोर्जर एंड हीट ट्रीटर: 1 पद
चयन प्रक्रिया (selection process )
रिटन एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू / स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। रिटन एग्जाम का आयोजन मुंबई में 22 अगस्त को किया जाएगा। यह एग्जाम दो घंटे की होगी। इसमें एमसीक्यू क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
योग्यता(qualification )
न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में 65 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई परीक्षा पास होना जरूरी है।
कैसे करें आवेदन (how to apply )
उम्मीदवारों https://dasapprenticembi.recttindia.in पर ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन लिंक रोजगार समाचार में नोटिफिकेशन(notification ) के प्रकाशन के तीसरे दिन सुबह 10 बजे से एक्टिव हो जाएगा और रोजगार समाचार में प्रकाशन की तारीख के 21 दिन बाद तक एक्टिव रहेगा। अधिक जानकारी के लिए navaldockmumbai2@gmail.com पर मेल करें या हेल्पडेस्क नंबरः 033-24140047 पर सूचित करें।