नेशनल हेराल्ड केस से संबंधित कथित मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( sonia gandhi)ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछताछ को कुछ सप्ताह टालने का आग्रह किया है।सोनिया ने ईडी को पत्र लिखकर कोविड, फेफड़ों के संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने तक अपनी पेशी को कुछ समय के लिए स्थगित करने की मांग की है।पार्टी महासचिव जयराम रमेश( ramesh) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
Read more : National Herald Case: ईडी के सामने पांचवें दिन पेश हुए राहुल गांधी, पूछताछ जारी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED ने ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में 23 जून को तलब किया है. कोविड-19 से जुड़़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते सोनिया को हाल ही में दिल्ली के एक निजी अस्पताल( hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें सोमवार की शाम छुट्टी मिली।
राहुल गांधी ( rahul gandhi)से पांच दिनों में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ
राहुल गांधी( rahul gandhi) से पांच दिनों में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की व इस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए।कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा नीत केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है।