रायपुर। प्रदेश में लॉ की पढाई करने के लिए युवाओं के लिए बड़ी खबर है, रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में BA-LLB की सीटें इस साल के सत्र से कम की जाएंगी। प्रबंधन ने 20 सीटें कम( less) करने का फैसला लिया है।
Read more : RAIPUR NEWS : महापौर ढेबर ने लॉन्च किया ‘मोर रायपुर’ एप्प, राजधानीवासियों को अब घर बैठे मिलेंगी यह सुविधाएं
अब विश्वविद्यालय में मात्र 60 सीटें रह आएंगी, इन 60 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग( councling) होगी। दरअसल, काउंसिल ऑफ इंडिया को RSU ने कुछ महीने पहले इस मुद्दे पर चिट्ठी लिखी थी। जिसमें सामने आया कि बिना बार काउंसिल को बताए यूनिवर्सिटी ने LLB की सीटें बढ़ा दी थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी( university) प्रबंधन ने इस साल BA-LLB की सीट की संख्या कम करने का फैसला लिया है।