हल्दी(turmeric ) न सिर्फ सब्जी का रंग बदलती है साथ ही इसको खाने से कई बीमारियों से भी बचाव होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि घर में हल्दी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। हल्दी पूजन(worship ) सामग्री की एक जरूरी चीज है। किसी भी काम को शुरुआत करने से पहले हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है।
Read more : Vastu Tips : रामा और श्यामा इनमें से कौन-सी तुलसी घर के लिए होती है शुभ, जानें फायदे
ऐसा माना जाता है कि घर में हल्दी का पौधा लगाने से समृद्धि बढ़ती है और आर्थिक तंगी दूर होती है। साथ ही घर में ये पौधा लगाने से परिवार के सदस्यों के रिश्ते भी मजबूत होते हैं।
इस दिशा में लगाए पौधा ( plant)
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हल्दी के पौधे को हमेशा दक्षिण और पूर्व के मध्य (आग्नेय कोण) में लगाना चाहिए.।अगर इस दिशा में हल्दी को लगाया जाता है तो इससे पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होता है। साथ ही सभी वास्तु दोषों से भी छुटकारा मिल जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि घर में सुख शांति बनी रहे तो हल्दी के पौधे को पश्चिम-उत्तर दिशा में लगाएं.।
आपसी रिश्तों में मतभेद (relationship )नहीं होता
वास्तु शास्त्र(vastu shastra ) के अनुसार हल्दी का पौधा लगाने से बृहस्पति ग्रह बलवान होता है, जिससे आपसी रिश्तों में मतभेद नहीं होता है और घर के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इसके अलावा घर की तिजोरी या किसी अन्य अलमारी में हल्दी की एक गांठ रखने से माता लक्ष्मी(maa lakshmi ) की कृपा बनी रहती है।