Read more : CG ACCIDENT NEWS : नदी के बीचो-बीच पुल से नीचे गिरा ट्रेक्टर, चालक की मौत
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत सोन में रहने वाले बालचंद पटेल के दोनों बेटे कमलेश और बलेश बुधवार की रात जमीन पर सोए थे। गुस्र्वार( thrusday) की सुबह छोटा बेटा बलेश बड़े भाई कमलेश को उठा रहा था। इसी बीच बिस्तर के नीचे छिपे सांप( snake) ने बलेश की बांह में काट लिया। उसने घटना की जानकारी स्वजन को दी।स्वजन अस्पताल ले जाने के बजाए उस झाड़-फूंक कराने बैगाओं के चक्कर काटते रहे घर में बालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर गांव के कोटवार ने थाने में इसकी सूचना दी।