– 4 वर्षीय मिथलेश की हालत गंभीर
-बकरा भात खाने के बाद 22 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार
कोरबा। छत्तीसगढ़(chhattisgarh ) के कोरबा जिले में बकरा तिहार (bakra tihar )में भोजन करने के बाद 22 ग्रामीण बीमार(rural sick ) हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल (hospital )में भर्ती कराया गया है। एक युवक की मौत हो गई और एक बालक गंभीर है। यह घटना पोड़ी उपरोड़ा के आमा ठीकरा गांव की है।
read more : CG ACCIDENT NEWS : नदी के बीचो-बीच पुल से नीचे गिरा ट्रेक्टर, चालक की मौत
जानकारी के मुताबिक पोड़ी उपरोड़ा के आमा ठीकरा गांव में ग्रामीण गुलाब कमरो के यहां बकरा भात कार्यक्रम रखा गया था। इसमें गांव के कई लोग शामिल हुए थे। इस दौरान कार्यक्रम भोजन करने वाले 22 लोग फूड पॉइजनिंग (food poisoning)का शिकार हो गए। आनन-फानन में सभी को कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र(health ) में भर्ती कराया गया। यहां सभी का उपचार जारी है। 4 वर्षीय मिथलेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं बकरा भात खाने के बाद एक युवक की मौत हो गई है।