बिलासपुर। नान इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर(bilaspur ) डिविजन में बैकुंठपुर में पदस्थ क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी के ट्रेन की चपेट में आने से आकस्मिक निधन हो गया। मुख्यमंत्री बघेल(CM baghel ) ने आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
read more :CG NEWS : अब छत्तीसगढ़ सरकार उठाएगी राहुल की पढ़ाई-लिखाई का खर्च, CM बघेल से बच्चे की मां बोली- आप हमारे लिये भगवान समान हैं
जानकारी के मुताबिक अमलाई रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन के लिए विद्युतीकरण का काम चल रहा है। इसके निरीक्षण के लिए भाटी स्टेशन में मौजूद थे। वे मोबाइल फोन (mobile phone )से बात करते हुए ट्रैक की तरफ गए थे। इस बीच ट्रेन के नजदीक आने का उन्हें ध्यान नहीं रहा और कटनी की ओर से बिलासपुर की ओर आ रही ट्रेन से वे टकरा गए। उनके सिर में गहरी चोट आई और वहीं बेहोश होकर गिर गए। भाटी को तत्काल धनपुरी स्थित रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत(dead ) घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री बघेल (CM BAGHEL )ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(chief minister bhupesh baghel ) ने 2018 बैच के भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी भाटी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बघेल ने उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।
एक माह पहले ही हुआ था विवाह (marriage )
भाटी इस समय बैकुंठपुर में पदस्थ थे पर शहडोल में एरिया रेल मैनेजर का पद रिक्त होने के कारण उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया था, ताकि विद्युतीकरण के कार्य में बाधा न आए। भाटी का विवाह एक माह पहले ही हुआ था। उनकी पत्नी भी रेलवे(railway ) में अधिकारी हैं।