रायपुर। तीन महीनों से रद्द ट्रेनों की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) रेल यात्रियों की मुश्किलें एक बार और बढ़ गई है। रही 35 ट्रेनों को फिर से 15 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। अब ये ट्रेनें 9 जुलाई तक रदद् रहेंगी. इनमें 22 ट्रेन लंबी दूरी की एक्सप्रेस( express)्रे न हैं जबकि 12 ट्रेनें लोकल हैं,जो रायपुर से गोंदिया, डोंगरगढ़ और रायगढ़( raigarh)- झारसुगड़ा के बीच चलती हैं।
Read more : TRAIN ALERT : छत्तीसगढ़ की 36 ट्रेनें फिर कैसिंल, इनमें मेमू-डेमू के साथ एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल
जारी आदेश के मुताबिक ये ट्रेनें 24 जून तक रद्द रहनी थी। उम्मीद की जा रही थी कि मानसून शुरू होने के साथ देशभर मेंउर्जा की मांग कम होगी, जिससे मालगाड़ी का दवाब का कम होता और यात्री ट्रेन ( train)बहाल होने के रास्ते खुलेंगे।