बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर का नोटिस जारी
महाराष्ट्र में बागी हुए विधायकों पर अयोग्य होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर का नोटिस जारी किया गया है. जिसके मुताबिक उन्हें 27 जून तक जवाब देने को कहा गया है.
शिवसेना ने लिखी चुनाव आयोग को चिट्ठी
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिंदे समूह के खिलाफ शिवसेना अधिक आक्रामक नजर आ रहे हैं. इस बीच चुनाव आयोग को शिवसेना का पत्र लिखा. जिसमें कहा गया कि किसी को भी शिवसेना या बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. शिंदे समूह बालासाहेब ठाकरे और शिवसेना का नाम लेने पर विचार कर रहा था.